Get App

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ भारत फोर्ज, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

Stock Market : अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में कल अच्छा प्राइस एक्शन दिखा। 200 DMA के सपोर्ट पर जोरदार खरीदारी रहीजबकि 20 DEMA भी पार करने में कामयाब रहा। शेयर ने 50 DMA को भी छुआ। अनुज सिंघल ने कहा कि बैंकिंग के सबसे मजबूत शेयरों में से एक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 10:40 AM
Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ भारत फोर्ज,  इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट
अनुज सिंघल ने कहा कि कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स का अमेरिका की AM जनरल के साथ करार किया।

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि बाजार रिकवरी की भी कोशिश कर रहा है। खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई। वहीं निफ्टी और बैंक निफ्टी में दबाव कायम है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में भारत फोर्ज (GREEN)

अनुज सिंघल भारत फोर्ज पर बुलिश नजर आ रहे हैं। अनुज सिंघल ने कहा कि कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स का अमेरिका की AM जनरल के साथ करार किया। अमेरिका को आर्टिलरी कैनन सप्लाई के लिए करार किया। कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स , भारत फोर्ज की 100% सब्सडियरी है। 3 साल का सेल्स CAGR 24.86% और प्रॉफिट CAGR 39.54% पर रहा। प्रोमोटर+FIIs+DIIs की 88.62% हिस्सेदारी है।

फोकस में IREDA और टाटा टेक (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें