Get App

Stock Market: अच्छी खबरों और संकेतों की भरमार, क्या फिर से बुल रन के लिए तैयार है बाजार?

Stock Market Bull Run: वैश्विक अस्थिरता के बाद शेयर बाजार में तेजी लौट रही है। विदेशी निवेशक वापस आए हैं, और भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर हाउसिंग तक मांग बनी हुई है। लेकिन ऊंचे वैल्यूएशन और अनिश्चितताओं के बीच सतर्क रहना जरूरी है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 18, 2025 पर 11:38 PM
Stock Market: अच्छी खबरों और संकेतों की भरमार, क्या फिर से बुल रन के लिए तैयार है बाजार?
भारत में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) अब शुद्ध खरीदार बन गए हैं।

Stock Market Bull Run: भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में पिछले कुछ महीनों से काफी अस्थिरता और गिरावट देखने को मिल रही थी। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वॉर और अलग-अलग हिस्सों में भूराजनीतिक तनाव था। हालांकि, अब स्थिति कुछ हद वापस सामान्य होती दिख रही है। इससे दुनियाभर के शेयर बाजारों में वापस तेजी आ रही है।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शेयर बाजार बुल रन के लिए तैयार हो गए हैं? इसका जवाब जानने के लिए कुछ बातों पर गौर करना होगा।

दुनिया भर के शेयर बाजार में तेजी की वजह?

ट्रंप ने व्यापार और निवेश समझौतों पर नरम रुख अपनाने का संकेत दिया है। इससे अमेरिका-चीन संबंध में अस्थायी नरमी आई है। वॉल स्ट्रीट इसका जश्न मना रहा है। S&P 500 अब 5,958 के स्तर पर है, जो फरवरी के उच्चतम स्तर 6,148 से केवल 3% नीचे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें