होम लोन बैलेंस ट्रांसफर एक ऐसी सुविधा है जिसके तहत आप अपने मौजूदा होम लोन को दूसरे बैंक या वित्तीय संस्थान में स्थानांतरित कर सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य होता है कम ब्याज दर पर लोन लेना या बेहतर रीपेमेंट शर्तें पाना, जिससे आपकी EMI कम हो और आप लंबी अवधि में लाखों रुपये की बचत कर सकें। खासकर जब आपके वर्तमान बैंक की ब्याज दर ज्यादा हो और कोई दूसरा बैंक सस्ता ऑफर दे, तब यह विकल्प लाभकारी होता है।