Get App

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 148 अंक लुढ़का, निवेशकों को ₹36,000 करोड़ का हुआ घाटा

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 12 जनवरी को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 36 हजार करोड़ रुपये डूब गई। बीएसई सेंसेक्स जहां 144 अंक लुढ़ककर 60,105.50 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 17,895.70 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट ऑयल एंड गैस, एनर्जी, टेलीकम्युनिकेशन और बैंकिंग शेयरों के इंडेक्स में रही

Vikrant singhअपडेटेड Jan 12, 2023 पर 10:19 PM
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 148 अंक लुढ़का, निवेशकों को ₹36,000 करोड़ का हुआ घाटा
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 279.99 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार आज यानी गुरुवार 12 जनवरी को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 36 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 147.47 अंक या 0.25% लुढ़ककर 59,958.03 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 37.50 अंक या 0.21% कमजोर होकर 17,858.20 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। सेक्टोरेल इंडेक्स की बात करें तो, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, टेलीकम्युनिकेशन और बैंकिंग शेयरों के इंडेक्स में आज सबसे अधिक गिरावट रही। वहीं दूसरी तरफ कैपिटल गुड्स और आईटी शेयरों के इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए।

निवेशकों को ₹36 हजार करोड़ का नुकसान

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन गुरुवार 12 जनवरी को घटकर 279.99 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 11 जनवरी को 280.35 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 36 हजार करोड़ रुपये घट गया।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज रही सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयरों में सबसे अधिक 1.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके बाद लर्सन एंड टुब्रो (L&T), एचसीएल टेक (HCL Tech), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और इंफोसिस (Infosys) में सबसे अधिक उछाल देखने को मिली और ये करीब 1.61% से लेकर 0.76% की उछाल के साथ बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें