Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार आज यानी गुरुवार 12 जनवरी को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 36 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 147.47 अंक या 0.25% लुढ़ककर 59,958.03 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 37.50 अंक या 0.21% कमजोर होकर 17,858.20 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। सेक्टोरेल इंडेक्स की बात करें तो, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, टेलीकम्युनिकेशन और बैंकिंग शेयरों के इंडेक्स में आज सबसे अधिक गिरावट रही। वहीं दूसरी तरफ कैपिटल गुड्स और आईटी शेयरों के इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए।