Get App

Stock Market : बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, Nifty 75 अंक नीचे, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market trend : आज PSU बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे है। आयशर निफ्टी का तो वहीं यूनियन बैंक वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 11:04 AM
Stock Market : बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, Nifty 75 अंक नीचे, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Market Today : मजबूत नतीजों से LODHA करीब 3 फीसदी चढ़ा है। यह शेयर वायदा के टॉप गेनर्स में भी शुमार है। वहीं शानदार तिमाही से नवीन फ्लोरीन 12 फीसदी दौड़ा है

Market today : बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25850 के करीब, बैंक निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन मिड और स्मॉलकैप में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। आज PSU बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे है। आयशर निफ्टी का तो वहीं यूनियन बैंक वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार है। वहीं रियल्टी और FMCG में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। लेकिन फार्मा शेयरों पर दबाव दिख रहा है।

मजबूत नतीजों से LODHA करीब 3 फीसदी चढ़ा है। यह शेयर वायदा के टॉप गेनर्स में भी शुमार है। वहीं शानदार तिमाही से नवीन फ्लोरीन 12 फीसदी दौड़ा है, साथ ही रिजल्ट के बाद स्विगी और वेल्सपन कॉर्प में खरीदारी दिख रही है। लेकिन Q2 के बाद NTPC और मोतीलाल ओसवाल में मुनाफावसूली है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

पिछले कारोबारी सत्र में, निगेटिव रुख के साथ शुरुआत करने के बाद, बाजार सत्र के शुरुआती से मध्य भाग में लगातार नीचे की ओर गिरता रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से, बाजार की यह स्थिति 26100 के आसपास बड़े रेजिस्टेंस की उपस्थिति और ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली का संकेत देती है। निफ्टी वर्तमान में 26100-25800 के बड़े हाई लो रेंज के दायरे में चल रहा है और अब निचले स्तर की ओर फिसल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें