पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है। अब नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म लॉन्च किया गया है, जिसमें ग्राहक को पहले वाली तुलना में बहुत कम जानकारी भरनी होगी और दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया भी आसान और कम समय लेने वाली हो गई है। यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए एनपीएस जैसे सरकारी पेंशन योजना से जुड़ सकें।
