Get App

शेयर बाजार में इन 8 कारणों से भारी गिरावट, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, लगातार तीसरे दिन हुआ क्रैश

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में आज 20 मई को लगातार तीसरे दिन तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते मार्केट का सेंटीमेंट कमजोर हुआ। हरे निशान में खुलने के बाद सेंसेक्स अपने दिन के हाई से 800 अंकों से अधिक गिर गया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 24,800 के नीचे चला गया

Vikrant singhअपडेटेड May 20, 2025 पर 6:14 PM
शेयर बाजार में इन 8 कारणों से भारी गिरावट, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, लगातार तीसरे दिन हुआ क्रैश
Share Market Falls: मार्केट एनालिस्ट्स ने बताया कि रेलवे शेयरों में गिरावट के पीछे मुख्य वजह मुनाफावसूली रही

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 20 मई को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते मार्केट का सेंटीमेंट कमजोर हुआ। सेंसेक्स आज 872.98 अंकों की भारी गिरावट के साथ 81,186 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान तो एक समय 905 अंकों तक फिसल गया था। निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और यह 261 अंकों की गिरावट के साथ 24,700 के भी नीचे 24,683 के स्तर पर बंद हुआ। चौतरफा बिकवाली के चलते निफ्टी के सभी 13 सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयरों में देखने को मिली। वहीं निफ्टी पर आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, सिप्ला और श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर्स में शामिल थे।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम से कम 8 ऐसे कारण हैं, जो इस समय निवेशकों को परेशान कर रहे हैं

1. कमजोर ग्लोबल संकेत

एशियाई शेयर बाजारों में आज कमजोरी का माहौल रहा। साउथ कोरिया का कॉस्पी में गिरावट देखी गई। वहीं अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आक्रामक टिप्पणी के कारण यूएस फ्यूचर्स ने भी नरम शुरुआत का संकेत दिया। अटलांटा फेड के अध्यक्ष राफेल बोस्टिक ने कहा कि उन्हें 2025 में आगे केवल एक बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। इससे निवेशकों को यह संकेत मिला कि महंगाई पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। इसी ग्लोबल अनिश्चितता के चलते भारतीय बाजार में निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर बना रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें