Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 20 मई को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की निकासी के चलते मार्केट का सेंटीमेंट कमजोर हुआ। सेंसेक्स आज 872.98 अंकों की भारी गिरावट के साथ 81,186 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान तो एक समय 905 अंकों तक फिसल गया था। निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और यह 261 अंकों की गिरावट के साथ 24,700 के भी नीचे 24,683 के स्तर पर बंद हुआ। चौतरफा बिकवाली के चलते निफ्टी के सभी 13 सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयरों में देखने को मिली। वहीं निफ्टी पर आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, सिप्ला और श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर्स में शामिल थे।