Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में आज 13 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1281 अंक या 1.55% टूटकर 81,148.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 346.35 अंकों की गिरावट आई और यह फिसलकर 24,578.35 के स्तर पर आ गया। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब एक दिन पहले ही शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली थी। सोमवार को सेंसेक्स करीब 3000 अंक बढ़कर बंद हुआ, जो पिछले 4 सालों में आई सबसे बड़ी तेजी थी। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल की शानदार तेजी के बाद आज शेयर बाजारों में मुनाफावसूली जारी है, जिसके चलते बिकवाली देखने को मिल रही है।
