Get App

Share Market Falls: शेयर बाजार इन 3 कारणों से क्रैश, सेंसेक्स 1300 अंक टूटा, शुरू हो गई मुनाफावसूली?

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में आज 13 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1281 अंक या 1.55% टूटकर 81,148.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 346.35 अंकों की गिरावट आई और यह फिसलकर 24,578.35 के स्तर पर आ गया। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब एक दिन पहले ही शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली थी

Vikrant singhअपडेटेड May 13, 2025 पर 3:33 PM
Share Market Falls: शेयर बाजार इन 3 कारणों से क्रैश, सेंसेक्स 1300 अंक टूटा, शुरू हो गई मुनाफावसूली?
Share Market Falls: निफ्टी IT इंडेक्स कारोबार के दौरान एक फीसदी से अधिक लुढ़क गया

Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में आज 13 मई को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1281 अंक या 1.55% टूटकर 81,148.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 346.35  अंकों की गिरावट आई और यह फिसलकर 24,578.35 के स्तर पर आ गया। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब एक दिन पहले ही शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली थी। सोमवार को सेंसेक्स करीब 3000 अंक बढ़कर बंद हुआ, जो पिछले 4 सालों में आई सबसे बड़ी तेजी थी। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल की शानदार तेजी के बाद आज शेयर बाजारों में मुनाफावसूली जारी है, जिसके चलते बिकवाली देखने को मिल रही है।

आइए जानते हैं शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीचे 3 मुख्य कारण क्या रहे-

1. मुनाफावसूली का दौर

शेयर बाजार में सोमवार 12 मई को पिछले 4 साल की सबसे बड़ी सिंगल-डे रैली देखी गई थी। सेंसेक्स लगभग 3000 अंक चढ़कर बंद हुआ था। इस शानदार तेजी के बाद निवेशकों की ओर आज मंगलवार 13 मई को शेयर बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली, जो आज की गिरावट का मुख्य कारण रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल की बड़ी तेजी के बाजार में इस तरह की मुनाफावसूली का दिखना एक सामान्य बात है। इस बीच वोलैटिलिटी इंडेक्स में आज लगभग सपाट कारोबार रहा, जो बताता है कि इस गिरावट के पीछे किसी तरह की पैनिक सेलिंग नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें