Market outlook: 14 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में बाजार फिर से नया हाई लगाता दिखा। अमेरिका में महंगाई घटने से ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर लगाम लगने की उम्मीद बढ़ गई है। इसके साथ ही विदेशी निवेशकों की तरफ से भी लगातार खरीदारी हो रही है। मॉनसून में सुधार और आईटी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजे भी बाजार के सेंटीमेंट को बूस्ट दे रहे हैं। बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1.19 फीसदी या 780.45 अंक बढ़कर 66060.90 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 1.20 फीसदी या 232.7 अंक बढ़कर 19564.50 पर बंद हुआ। इस हफ्ते के दौरान सेंसक्स और निफ्टी ने 66159.79 और 19595.35 के अपने नए रिकॉर्ड हाई को छुआ। बीएसई लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स में क्रमशः 1 फीसदी, 1.3 फीसदी और 1.7 फीसदी का इजाफा हुआ।