Get App

Stock market: ओवरबॉट जोन में होने के बावजूद तेजड़िए पीछे हटने को तैयार नहीं, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook:अमेरिका में महंगाई में आई नरमी से यूएस फेड की तरफ से दरों में बढ़ोतरी थमने की उम्मीद बढ़ गई है। आईटी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों ने भी मार्केट में जोश भर दिया है। एफआईआई की तरफ से हो रही खरीद ने भी मार्केट को बूस्ट दिया है। जिसके चलते निफ्टी ने इंट्राडे चार्ट पर ब्रेकआउट देने के साथ डेली और वीकली चार्ट पर बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। ये बाजार में मौजूदा स्तरों से और तेजी आने का संकेत है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 15, 2023 पर 1:05 PM
Stock market: ओवरबॉट जोन में होने के बावजूद तेजड़िए पीछे हटने को तैयार नहीं, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स और तकनीकी विश्लेषक अश्विन रमानी का कहना है कि 19500 की बड़ी बाधा परा हो गई है। निफ्टी में तेजी कायम रहने की संभावना बनी हुई है। शुक्रवार की मजबूत क्लोजिंग के बाद निफ्टी का सपोर्ट 19300 से ऊपर खिसक कर 19400 पर आ गया है

Market outlook: 14 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में बाजार फिर से नया हाई लगाता दिखा। अमेरिका में महंगाई घटने से ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर लगाम लगने की उम्मीद बढ़ गई है। इसके साथ ही विदेशी निवेशकों की तरफ से भी लगातार खरीदारी हो रही है। मॉनसून में सुधार और आईटी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजे भी बाजार के सेंटीमेंट को बूस्ट दे रहे हैं। बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1.19 फीसदी या 780.45 अंक बढ़कर 66060.90 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 1.20 फीसदी या 232.7 अंक बढ़कर 19564.50 पर बंद हुआ। इस हफ्ते के दौरान सेंसक्स और निफ्टी ने 66159.79 और 19595.35 के अपने नए रिकॉर्ड हाई को छुआ। बीएसई लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स में क्रमशः 1 फीसदी, 1.3 फीसदी और 1.7 फीसदी का इजाफा हुआ।

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि इस पूरे हफ्ते बाजार को ग्लोबल मार्केट की तेजी और सेक्टोरल रोटेशन से भरपूर सपोर्ट मिला। तकनीकी नजरिए से देखें तो बाजार के ओवरबॉट जोन में होने के बावजूद तेजड़िए इस पर अपनी पकड़ ढ़ीली करने को तैयार नहीं हैं। लेकिन हमें लापरवाही बरतने से बचना चाहिए। तेज रैली के बाद बाजार के रुक कर राहत की सांस लेने की संभावना को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ओशो कृष्ण के मुताबिक अब निफ्टी के लिए 19400-19300 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 19200 पर बड़ा सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 19650-19700 पर तत्काल रजिस्टेंस हैं। ये बाधा पार करने के बाद बाजार के सामने खुला आसमान होगा।

अमोल अठावले की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें