नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सीएनबीसी-आवाज़ के इस स्पेशल शो खिलाड़ी नंबर 1 में नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को Stockmasala.Com के Krish Subramanyam, wavesstrategy.Com के Ashish Kyal और Fox Trading के फाउंडर Puneet Tewani के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में भले ही कोई भी जीते लेकिन आपका पैसा बनेगा।