Get App

शेयर बाजार का कमाई वाला खेल जिसमें खिलाड़ी करते हैं मुकाबला और आप बनाते हैं पैसा

पहले दिन की समाप्ति पर कृष सुब्रमण्यम के सुझाये स्टॉक्स पर 3.31 प्रतिशत का रिटर्न मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2021 पर 4:40 PM
शेयर बाजार का कमाई वाला खेल जिसमें खिलाड़ी करते हैं मुकाबला और आप बनाते हैं पैसा

नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सीएनबीसी-आवाज़ के इस स्पेशल शो खिलाड़ी नंबर 1 में नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को Stockmasala.Com के Krish Subramanyam, wavesstrategy.Com के Ashish Kyal और Fox Trading के फाउंडर Puneet Tewani के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में भले ही कोई भी जीते लेकिन आपका पैसा बनेगा।

KHILADI TOP CALLS

पहले दिन की खिलाड़ियों की टॉप कॉल इस प्रकार रहीं

पहले दिन की कृष सुब्रमण्यम की टॉप कॉल GATI रही जिसने 2 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

पहले दिन की आशीष क्याल की टॉप कॉल INDIAMART रही जिसने 3.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

पहले दिन की पुनीत तेवानी की टॉप कॉल AXIS BANK रही जिसने 2.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

KHILADI DAY-1 RETURN

सब समाचार

+ और भी पढ़ें