Stock Market Holiday in April 2025: आज 10 अप्रैल को शेयर मार्केट बंद रहेगा। गुरुवार को महावीर जयंती के कारण स्टॉक मार्केट बंद रहने वाला है। आज NSE, BSE और MCX में कारोबार नहीं होगा। इस महीने अप्रैल में शेयर बाजार शनिवार-रविवार के अलावा तीन दिन बंद रहने वाला है। पहली छुट्टी आज महावीर जयंती की है। इन छुट्टियों के कारण दो लंबे वीकेंड का मौका भी आम लोगों को मिल रहा है।