Stock Market:बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा BJP और सहयोगी दलों को 'महा'जीत हासिल की है। शुक्रवार को बाजार इसी जीत की उम्मीद कर रहा था। गुरुवार को अदाणी खबर के बाद हमने लॉन्ग कराया। अनुज ने कहा कि शुक्रवार को CNBC-आवाज़ ने लॉन्ग की सलाह दी। उनका कहना है कि आज निफ्टी 24,400-24,500 पर खुलेगा। 24,400-24,500 पर बाजार थोड़ा कंसोलिडेट करेगा। उन्होंने कहा कि हर गिरावट में खरीदारी की सलाह है इसके लिए 23,800 पर स्टॉपलॉस जरुर लगाए। अब इस बाजार में शॉर्ट करना भूल जाएं।
