Get App

Stock Market: करेक्शन के जोन में पहुंचा शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में अभी कितनी आ सकती है गिरावट?

Share Market Falls: क्या शेयर बाजार में करेक्शन के जोन में चला गया है? सेंसेक्स और निफ्टी ने 27 सितंबर को अपना ऑल-टाइम हाई बनाया था और तब से यह करीब 10 फीसदी तक नीचे आ गए हैं। इसके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में अभी बॉटम नहीं बना है और अभी यहां से 10 फीसदी तक की और गिरावट आ सकती है। इस सबके बीच कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों ने निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 6:30 PM
Stock Market: करेक्शन के जोन में पहुंचा शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में अभी कितनी आ सकती है गिरावट?
Share Market Falls: निफ्टी ने बुधवार को कारोबार के दौरान अपना 200 दिनों का डेली मूविंग एवरेज तोड़ दिया

Share Market Falls: क्या शेयर बाजार में करेक्शन के जोन में चला गया है? सेंसेक्स और निफ्टी ने 27 सितंबर को अपना ऑल-टाइम हाई बनाया था और तब से यह करीब 10 फीसदी तक नीचे आ गए हैं। इसके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में अभी बॉटम नहीं बना है और अभी यहां से 10 फीसदी तक की और गिरावट आ सकती है। इस सबके बीच कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों ने निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी है। शेयर बाजार की अब आगे कैसी चाल रहेगी और एक्सपर्ट्स का इस पर क्या कहना है, आइए जानते हैं-

शेयर बाजार में आज 13 नवंबर को गिरावट और तेज हो गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1 फीसदी से अधिक लुढ़क लगातार 5वें दिन लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी ने तो कारोबार के दौरान अपना 200 दिनों का डेली मूविंग एवरेज तोड़ दिया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी कोई राहत नहीं दिखी और दोनों इंडेक्स ढाई से 3 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए।

ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी के संदीप भाटिया का मानना है कि अगले 3 से 6 महीनों के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 10% की और गिरावट आ सकती है। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में कोविड के बाद जो तेजी का दौर देखने को मिला था, वो अब तेजी का दौर अब पीछे छूट गया है और शेयर बाजार अब नॉर्मल की तरफ बढ़ रहा है। भाटिया ने कहा कि उन्हें लगता है कि बाजार में अभी और गिरावट देखा जाना बाकी है। मुमकिन है कि इंडेक्स में अभी और 10 पर्सेंट की गिरावट आए। उनका कहना था कि पिछले कुछ समय से वह बाजार को लेकर काफी सतर्क हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।'

शेयर बाजार में क्यों आ रही गिरावट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें