Get App

शेयर मार्केट अपने बॉटम के करीब, अब बाहर रहना सबसे बड़ा जोखिम: देविना मेहरा

देविना मेहरा ने बताया कि लार्जकैप इंडेक्स जल्द रिकवर देखने को मिल सकती है। हालांकि स्मॉलकैप और माइक्रोकैप स्टॉक्स और उसके साथ पिछले बुल रैली के कुछ थीमैटिक निवेश, कमजोर प्रदर्शन कर सकते हैं। मेहरा ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे अपनी पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करें और पुराने विनर्स के हाई पर लौटने का इंतजार न करें

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 6:36 PM
शेयर मार्केट अपने बॉटम के करीब, अब बाहर रहना सबसे बड़ा जोखिम: देविना मेहरा
देविना मेहरा ने कहा कि अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी से ऑटो एंसिलरी और फार्मा सेक्टर को चुनौती मिल सकती है

फर्स्ट ग्लोबल की फाउंडर, चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर, देवीना मेहरा का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार अब अपने बॉटम के करीब पहुंच चुका है, खासतौर से अगर हम लार्जकैप शेयरों की बात करें तो। ऐसे में इस समय बाजार से बाहर रहना सबसे बड़ा जोखिम साबित हो सकता है। 400 करोड़ रुपये से अधिक का फंड मैनेज करने वाली देविना ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में कहा, "कोई भी शेयर मार्केट का बिल्कुल सटीक बॉटम आपको नहीं बता सकता है, लेकिन हम उस जोन में जरूर आ चुके हैं। अब अगर आप बाहर रहते हैं, तो तेजी का मौका मिस कर सकते हैं।"

इतिहास भी यही बताता है बीते 40 सालों में, अगर कोई निवेशक बस 10 सबसे अधिक उछाल वाले दिन शेयर बाजार से दूर रहता है, तो उसके रिटर्न पर भारी असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि ये 10 सबसे अच्छे दिन आमतौर पर उस समय आते हैं, जब बाजार में डर और अनिश्चितता सबसे ज्यादा होती है।

देविना मेहरा ने बताया कि लार्जकैप इंडेक्स जल्द रिकवर देखने को मिल सकती है। हालांकि स्मॉलकैप और माइक्रोकैप स्टॉक्स और उसके साथ पिछले बुल रैली के कुछ थीमैटिक निवेश, कमजोर प्रदर्शन कर सकते हैं। मेहरा ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे अपनी पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करें और पुराने विनर्स के हाई पर लौटने का इंतजार न करें।

किन सेक्टर्स में दिख रही है मजबूती?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें