फर्स्ट ग्लोबल की फाउंडर, चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर, देवीना मेहरा का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार अब अपने बॉटम के करीब पहुंच चुका है, खासतौर से अगर हम लार्जकैप शेयरों की बात करें तो। ऐसे में इस समय बाजार से बाहर रहना सबसे बड़ा जोखिम साबित हो सकता है। 400 करोड़ रुपये से अधिक का फंड मैनेज करने वाली देविना ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में कहा, "कोई भी शेयर मार्केट का बिल्कुल सटीक बॉटम आपको नहीं बता सकता है, लेकिन हम उस जोन में जरूर आ चुके हैं। अब अगर आप बाहर रहते हैं, तो तेजी का मौका मिस कर सकते हैं।"