Get App

Paytm पर ब्रोकरेज का बढ़ा भरोसा तो उछला शेयर, अब इस टारगेट प्राइस पर करें निवेश

Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम की पैरैंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के शेयरों में आज सुस्ती दिख रही है। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले सोमवार को यह ग्रीन जोन में था और आज भी मुनाफावसूली के चलते आई शुरुआती गिरावट के बाद अब यह ग्रीन जोन में आ गया। इसके शेयरों को गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के टारगेट बढ़ाने से सपोर्ट मिला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 17, 2023 पर 4:09 PM
Paytm पर ब्रोकरेज का बढ़ा भरोसा तो उछला शेयर, अब इस टारगेट प्राइस पर करें निवेश
Paytm के शेयर इस साल 76 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इसका टारगेट बढ़ाकर ब्रोकरेज ने 1250 रुपये कर दिया लेकिन यह टारगेट हासिल हो जाता है तो भी आईपीओ निवेशक फायदे में नहीं आ पाएंगे।

Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम की पैरैंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के शेयरों में आज सुस्ती दिख रही है। हालांकि एक कारोबारी दिन पहले सोमवार को यह ग्रीन जोन में था और आज भी मुनाफावसूली के चलते आई शुरुआती गिरावट के बाद अब यह ग्रीन जोन में आ गया। इसके शेयरों को गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की रिपोर्ट से सपोर्ट मिल रहा है। गोल्डमैन ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया। इस वजह से पेटीएम को लेकर माहौल पॉजिटिव बना है। एक कारोबारी दिन पहले यह बीएसई पर 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 939.35 रुपये पर बंद हुआ था और इंट्रा-डे में 943.15 रुपये तक पहुंचा था। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 0.27 की तेजी के साथ 941.90 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में मुनाफावसूली के चलते यह 928 रुपये तक आ गया था।

अब कितना है टारगेट प्राइस

गोल्डमैन के मुताबिक सभी इंटरनेट कंपनियों में सबसे अधिक मुनाफे में पेटीएम रह सकती है क्योंकि यह डिजिटल पेमेंट्स जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसका बड़ा हिस्सा कब्जाने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में यही है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में यह एक्सपेंसेज से अधिक इनकम यानी इसके नेट इनकम की स्थिति पॉजिटिव हो सकती है। यह इसके शेयरों को मजबूत सपोर्ट देगा। पेटीएम निवेशकों के लिए रेगुलेशन काफी अहम है और हाल ही में इसमें जो भी बदलाव हुए हैं, वह या को न्यूट्रल है या पेटीएम के लिए पॉजिटिव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें