Stock Tips: आज मार्केट की शानदार तेजी में बीएसई पर लिस्टेड 2,179 शेयर बढ़कर बंद हुए। इसमें से पांच ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिसमें से 5 फीसदी से भी अधिक तेजी आई। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में ये शेयर-नायका (Nykaa), एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (Au Small Finance Bank), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) चढ़ गए। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मौजूदा लेवल से ये 13 फीसदी तक फिसल सकते हैं। नीचे इन सभी स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है कि क्यों ब्रोकरेज ने इनके शेयरों को कम करने की सलाह यानी रिड्यूस रेटिंग दी है।