Get App

Stock Tips: फटाफट बेच दें ये 5 शेयर, नहीं तो हो जाएगा तगड़ा घाटा, ब्रोकरेज की सलाह

Stock Tips: आज मार्केट की शानदार तेजी में बीएसई पर लिस्टेड 2,179 शेयर बढ़कर बंद हुए। इसमें से पांच ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिसमें से 5 फीसदी से भी अधिक तेजी आई। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में ये शेयर चढ़ गए। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा लेवल से ये 13 फीसदी तक फिसल सकते हैं। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन सा है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 8:06 PM
Stock Tips: फटाफट बेच दें ये 5 शेयर, नहीं तो हो जाएगा तगड़ा घाटा, ब्रोकरेज की सलाह
मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में नायका (Nykaa), एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (Au Small Finance Bank), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) चढ़ गए। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा लेवल से ये 13 फीसदी तक फिसल सकते हैं।

Stock Tips: आज मार्केट की शानदार तेजी में बीएसई पर लिस्टेड 2,179 शेयर बढ़कर बंद हुए। इसमें से पांच ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिसमें से 5 फीसदी से भी अधिक तेजी आई। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में ये शेयर-नायका (Nykaa), एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (Au Small Finance Bank), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) चढ़ गए। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मौजूदा लेवल से ये 13 फीसदी तक फिसल सकते हैं। नीचे इन सभी स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है कि क्यों ब्रोकरेज ने इनके शेयरों को कम करने की सलाह यानी रिड्यूस रेटिंग दी है।

नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के लिए ब्रोकरेज ने 110 रुपये के टारगेट प्राइस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। यह आज के बंद भाव से 122.75 रुपये से करीब 10 फीसदी डिस्काउंट पर है। ब्रौकरेज के मुताबिक इसे अपने सेगमेंट में कॉम्पटीशन नहीं मिला जिसके चलते यह सफल हुई लेकिन अब स्थितियां बदल रही है। वहीं इसे ऐड रेवेन्यू से जूझना पड़ सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके लिए नए ग्राहकों को जोड़ना कठिन होता जा रहा है। इन सब वजहों से इसे रिड्यूस रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें