Trading guide: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया में मिक्सड कामकाज हो रहा है। SGX NIFTY में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। कल फेड चेयरमैन के बयान के बाद अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए थे। जेरॉम पॉवेल ने कहा है कि आर्थिक आंकड़े देखकर ही आगे दरों पर फैसला करेंगे। उन्होंने महंगाई में नरमी आने की बात भी कही है। उधर फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की आशंका से क्रूड में 3 फीसदी का उछाल आया है। इसका भाव 84 डॉलर के पार चला गया है।