ग्लोबल बाजार से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY करीब 100 अंक ऊपर है। एशियाई बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। फेड्स मिनट्स के बाद कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। नवंबर बैठक के मिनट्स में US फेड ने ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। कुछ सदस्यों ने कहा है कि लगातार तेज बढ़ोतरी से फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ेगा। उधर रूस के कच्चे तेल पर प्राइस कैप लगाने की चर्चा से क्रूड में 4 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रेंट 85 डॉलर के पास आ गया है। G7 देशों के बीच क्रूड प्राइस 65 से 70 डॉलर की रेंज में तय करने पर चर्चा हुई है। ऐसे में आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कैसे होगी कमाई इस पर आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय।