Get App

Stock Market Outlook: इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार का मिजाज, ये 10 फैक्टर करेंगे तय

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते शेयर बाजार पर अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर, फेड चेयर पॉवेल की स्पीच, GDP डेटा और FII मूवमेंट का असर रहेगा। साथ ही, तिमाही नतीजे, IPOs और ऑटो सेल्स आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 25, 2025 पर 8:25 PM
Stock Market Outlook: इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार का मिजाज, ये 10 फैक्टर करेंगे तय
शेयर बाजार की नजर 26 मई को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच पर रहेगी।

Stock Market Outlook: शेयर बाजार में 23 मई को खत्म हुए सप्ताह में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आखिर में निफ्टी 50 करीब 0.7% नीचे बंद हुआ। यह गिरावट पिछले हफ्ते के 4% से ज्यादा की तेजी के बाद आई है। बाजार में कमजोरी के पीछे अमेरिका और जापान की बॉन्ड यील्ड्स का बढ़ना, अमेरिकी वित्तीय घाटे को लेकर चिंताएं, और विदेशी निवेशकों (FII) का पैसा निकालना रहा।

साथ ही, ट्रंप की यूरोपीय यूनियन और टेक कंपनियों पर नई टैरिफ की धमकी, और चीन के साथ जारी ट्रेड वॉर की अनिश्चितता ने भी निवेशकों की धारणा पर असर डाला। हालांकि, सामान्य मानसून की उम्मीद, तेल की कीमतों में गिरावट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) का पैसा बाजार में आना, और भारतीय रिजर्व बैंक से ब्याज दर कटौती की संभावना ने नुकसान को सीमित किया।

अगर आने वाले हफ्ते की बात करें, तो बाजार के रेंज में रहकर हल्की बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका के अनुसार, "मौजूदा आर्थिक और कॉरपोरेट डेटा से बाजार में स्थिरता बनी रहेगी और निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी।"

आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-से 10 बड़े फैक्टर रहेंगे, जो शेयर बाजार की दिशा और दशा को तय करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें