Get App

Stock Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार का कैसा रहेगा मिजाज, इन 10 फैक्टर से होगा तय

Stock Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार में मुख्यतः तेजी दिख सकती है। लेकिन, मुनाफावसूली की संभावना बनी रहेगी। बाजार की दिशा तिमाही नतीजों, FII फ्लो, वैश्विक संकेत और कच्चे तेल की कीमत जैसे 10 बड़े फैक्टर पर निर्भर करेगी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 18, 2025 पर 11:54 PM
Stock Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार का कैसा रहेगा मिजाज, इन 10 फैक्टर से होगा तय
एक्सपर्ट के अनुसार, आगामी सप्ताह में बाजार सकारात्मक रुख बनाए रख सकता है, हालांकि इसमें कुछ हद तक मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

Stock Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार ने 16 मई को खत्म सप्ताह में शानदार प्रदर्शन किया। बुल्स ने मजबूती से मोर्चा संभालते हुए बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 को 4.21 प्रतिशत की बढ़त दिलाई। यह 18 अप्रैल के सप्ताह के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त रही।

पिछले सप्ताह की तेजी के पीछे कई कारण रहे। जैसे कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम समझौता, यूक्रेन-रूस द्वारा युद्धबंदियों की अदला-बदली पर सहमति, साथ ही अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति। इससे ओवरऑल सेंटिमेंट पॉजिटिव हुआ।

इसके अलावा, महंगाई में और गिरावट के चलते जून की आरबीआई मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, अच्छे मानसून की संभावना, FII और DII की लगातार खरीदारी और अनुकूल कच्चे तेल की कीमतों ने भी बाजार की मजबूती में योगदान दिया।

एक्सपर्ट के अनुसार, आगामी सप्ताह में बाजार सकारात्मक रुख बनाए रख सकता है, हालांकि इसमें कुछ हद तक मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें