Stock Market Outlook: बीते सप्ताह शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान बाजार में भारी उतार-चढ़ाव भी दिखा। पहले अमेरिका ने अपने सभी व्यापारिक साझेदारों पर उम्मीद से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया। इससे मार्केट में भारी गिरावट आई। लेकिन, सप्ताह के आखिर में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों के लिए 90 दिन का टैरिफ ब्रेक देने का ऐलान किया। इससे प्रमुख इंडेक्स ने अपने ज्यादातर नुकसान की भरपाई कर ली।
