Get App

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मिजाज, ये 10 बड़े फैक्टर करेंगे तय

अगले हफ्ते शेयर बाजार में Q4 रिजल्ट्स, अमेरिका-चीन टैरिफ जंग, महंगाई और ग्लोबल डेटा जैसे 10 बड़े फैक्टर अहम रहेंगे। छुट्टियों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव और सतर्कता बनी रह सकती है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 13, 2025 पर 6:53 PM
Stock Market Outlook: अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मिजाज, ये 10 बड़े फैक्टर करेंगे तय
अमेरिका-चीन टैरिफ से जुड़ी किसी भी नई खबर का बाजार पर सीधा असर पड़ेगा।

Stock Market Outlook: बीते सप्ताह शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान बाजार में भारी उतार-चढ़ाव भी दिखा। पहले अमेरिका ने अपने सभी व्यापारिक साझेदारों पर उम्मीद से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया। इससे मार्केट में भारी गिरावट आई। लेकिन, सप्ताह के आखिर में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों के लिए 90 दिन का टैरिफ ब्रेक देने का ऐलान किया। इससे प्रमुख इंडेक्स ने अपने ज्यादातर नुकसान की भरपाई कर ली।

अगर आने वाले हफ्ते की बात करें, तो इसमें दो छुट्टियां रहेंगी- सोमवार (14 अप्रैल) को अंबेडकर जयंती और शुक्रवार (18 अप्रैल) को गुड फ्राइडे। इससे निवेशक सतर्क रह सकते हैं, क्योंकि TCS ने उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजे दिए हैं। उसने यह भी माना है कि ट्रेड वॉर का असर कारोबार पर पड़ा है। अमेरिका-चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर, Q4 के कॉर्पोरेट नतीजे, महंगाई के आंकड़े, चीन की GDP ग्रोथ और यूरोपीय सेंट्रल बैंक की ब्याज दरों का फैसला- ये सभी फैक्टर बाजार को दिशा देंगे।

Religare Broking के SVP (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि अमेरिका-चीन टैरिफ से जुड़ी किसी भी नई खबर का बाजार पर सीधा असर पड़ेगा। वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि Q4 नतीजों और अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी से बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहेगी। आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते किन 10 फैक्टर से बाजार की दिशा प्रभावित होगी।

कंपनियों के कॉरपोरेट नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें