Get App

मार्केट रिकवरी में इन तीन सेक्टर्स की होगी बड़ी भूमिका, अभी दांव लगाने पर हो सकती है मोटी कमाई

व्हाइटस्पेस अल्फा के फंड मैनेजर और सीईओ पुनीत शर्मा का मानना है कि ग्लोबल डेवलपमेंट का असर इंडियन मार्केट्स पर भी पड़ेगा। इससे शॉर्ट टर्म में मार्केट में उतारचढ़ाव जारी रह सकता है। उन्होंने निवेशकों को लंबी अवधि के लिहाज से निवेश पर फोकस करने की सलाह दी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 11:01 AM
मार्केट रिकवरी में इन तीन सेक्टर्स की होगी बड़ी भूमिका, अभी दांव लगाने पर हो सकती है मोटी कमाई
पुनीत शर्मा ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में कंज्यूमर गुड्स कंपनियों के रेवेन्यू में ग्रोथ दिख सकती है।

स्टॉक मार्केट्स में 4 मार्च को लगातार 10वें दिन गिरावट आई। निफ्टी 50 अपने ऑलटाइम हाई से 15 फीसदी से ज्यादा क्रैश कर चुका है। इससे इंडियन मार्केट्स की वैल्यूएशन ऐतिहासिक औसत से नीचे आ गई है। इस बाजार को समझने के लिए मनीकंट्रोल ने व्हाइटस्पेस अल्फा के फंड मैनेजर और सीईओ पुनीत शर्मा से बात की। उनसे स्टॉक मार्केट की दिशा और निवेश के मौके के बारे में कई सवाल पूछे। शर्मा ने कहा कि मार्केट में रिकवरी में तीन सेक्टर की बड़ी भूमिका होगी। इनमें आईटी, मेटल और माइनिंग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों का प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा। शर्मा ने कहा कि PSU स्टॉक्स में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही।

शॉर्ट टर्म में उतारचढ़ाव जारी रह सकता है

उन्होंने कहा कि दुनिया में मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक मसलों के चलते शॉर्ट टर्म में मार्केट में उतारचढ़ाव जारी रह सकता है। मार्केट के निचले स्तर के करीब पहुंच जाने की उम्मीद दिखती है। मीडियम टर्म के लिए निवेश करने के लिए अभी स्टॉक्स की कीमतें अट्रैक्टिव दिख रही हैं। निवेशकों को लंबी अवधि का नजरिया रखनी चाहिए। शॉर्ट टर्म में मार्केट चढ़ता और उतरता रहता है। लंबी अवधि के लिहाज से अच्छी रिसर्च और डायवर्सिफिकेशन पर फोकस के साथ तैयार पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स को मनचाहा रिटर्न दे सकता है।

ग्लोबल डेवलपमेंट का इंडिया पर पड़ेगा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें