स्टॉक मार्केट्स में 4 मार्च को लगातार 10वें दिन गिरावट आई। निफ्टी 50 अपने ऑलटाइम हाई से 15 फीसदी से ज्यादा क्रैश कर चुका है। इससे इंडियन मार्केट्स की वैल्यूएशन ऐतिहासिक औसत से नीचे आ गई है। इस बाजार को समझने के लिए मनीकंट्रोल ने व्हाइटस्पेस अल्फा के फंड मैनेजर और सीईओ पुनीत शर्मा से बात की। उनसे स्टॉक मार्केट की दिशा और निवेश के मौके के बारे में कई सवाल पूछे। शर्मा ने कहा कि मार्केट में रिकवरी में तीन सेक्टर की बड़ी भूमिका होगी। इनमें आईटी, मेटल और माइनिंग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों का प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा। शर्मा ने कहा कि PSU स्टॉक्स में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही।
