Stock Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार की गिरावट के बाद आज 23 मई को शानदार वापसी की। ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतों के चलते बाजार में जमकर खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 953.18 अंक या 1.17 फीसदी उछलकर 81,905.17 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 299.35 अंक या 1.21 फीसदी की छलांग लगाकर 24,900 के स्तर को पार कर लिया। सबसे अधिक तेजी आईटी और FMCG शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी पर ईटरनल, आईटीसी, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और HCL टेक्नोलॉजीज के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे और कारोबार के दौरान 4 फीसदी तक उछल गए।
