Get App

Stock Market Rise: इन 4 वजहों से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 950 अंकों की भरी उड़ान, आईटी शेयर चमके

Stock Market Rise: गुरुवार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने आज 23 मई को शानदार वापसी की। ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतों के चलते निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 953.18 अंक या 1.17 फीसदी उछलकर 81,905.17 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 299.35 अंक या 1.21 फीसदी की छलांग लगाकर 24,900 के स्तर को पार कर लिया

Vikrant singhअपडेटेड May 23, 2025 पर 1:18 PM
Stock Market Rise: इन 4 वजहों से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 950 अंकों की भरी उड़ान, आईटी शेयर चमके
Stock Market Rise: आईटी कंपनियों के शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली

Stock Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार की गिरावट के बाद आज 23 मई को शानदार वापसी की। ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतों के चलते बाजार में जमकर खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 953.18 अंक या 1.17 फीसदी उछलकर 81,905.17 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 299.35 अंक या 1.21 फीसदी की छलांग लगाकर 24,900 के स्तर को पार कर लिया। सबसे अधिक तेजी आईटी और FMCG शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी पर ईटरनल, आईटीसी, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और HCL टेक्नोलॉजीज के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे और कारोबार के दौरान 4 फीसदी तक उछल गए।

आइए जानते हैं 4 बड़ी वजहें, जिन्होंने आज बाजार को इस रफ्तार दी है-

1. ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत

एशियाई शेयर बाजारों में आज तेजी का माहौल रहा, जिसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। साउथ कोरिया के कोस्पी, जापान के निक्केई 225, शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंग सेंग जैसे इंडेक्सो में बढ़त देखी गई। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी आज सुबह बढ़त पर रहा, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें