Market today : मंगलवार को भारतीय शेयर बाज़ारों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी और सेंसेक्स में बढ़त के साथ लगातार चौथे सत्र में बढ़त जारी है। गिफ्ट निफ्टी भी 0.1 प्रतिशत या 29 अंकों की बढ़त के साथ 24,995 पर दिख रहा है। सोमवार, 18 अगस्त के कारोबार में भी तेजी रही थी। कल बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में लगभग एक फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। बाजार को ऑटो, कंजम्प्शन, मेटल और रियल्टी शेयरों में आई तेज बढ़त से सपोर्ट मिला था। सोमवार,18 अगस्त को 4 कारबारी सत्रों के बाद विदेशी निवेशक नेट बॉयर बन गए और उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में 551 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कल 4103 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।