Get App

Stock Market : सेंसेक्स-निफ्टी में लागातार चौथे कारोबारी सत्र में भी बढ़त कायम, 19 अगस्त को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock Market news: सोमवार,18 अगस्त को 4 कारबारी सत्रों के बाद विदेशी निवेशक नेट बॉयर बन गए और उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में 551 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 9:33 AM
Stock Market : सेंसेक्स-निफ्टी में लागातार चौथे कारोबारी सत्र में भी बढ़त कायम, 19 अगस्त को इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Market Cues : डेली चार्ट पर, निफ्टी 20-SMA (24,740) और 50-SMA (25,020) के बीच फंसा हुआ है। ये लेवल अब निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहे हैं

Market today : मंगलवार को भारतीय शेयर बाज़ारों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी और सेंसेक्स में बढ़त के साथ लगातार चौथे सत्र में बढ़त जारी है। गिफ्ट निफ्टी भी 0.1 प्रतिशत या 29 अंकों की बढ़त के साथ 24,995 पर दिख रहा है। सोमवार, 18 अगस्त के कारोबार में भी तेजी रही थी। कल बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में लगभग एक फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। बाजार को ऑटो, कंजम्प्शन, मेटल और रियल्टी शेयरों में आई तेज बढ़त से सपोर्ट मिला था। सोमवार,18 अगस्त को 4 कारबारी सत्रों के बाद विदेशी निवेशक नेट बॉयर बन गए और उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में 551 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कल 4103 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 11.75-13.47 के व्यापक इंट्राडे रेंज में घूमने के बाद 0.12 फीसदी गिरकर 12.34 पर आ गया। यह दर्शाता है कि बाजार में भय कम हुआ है,जो एक स्थिर और मजबूत बाजार स्थिति का संकेत है।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 18 अगस्त को गिरकर 1.00 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.01 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें