Get App

Trade setup for Monday: सोमवार को क्या हो कमाई की स्ट्रेटजी? ओपनिंग बेल से पहले जान लें जरूरी बातें

Stock Market: शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 1492 अंक यानी 2.43 फीसदी की गिरावट रही। चीन और जापान में कोविड के बढ़ते मामलों के चलते सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। ऐसे में सोमवार को ओपनिंग बेल से पहले आपको ये जरूरी बातें जान लेनी चाहिए

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Dec 25, 2022 पर 9:08 PM
Trade setup for Monday: सोमवार को क्या हो कमाई की स्ट्रेटजी? ओपनिंग बेल से पहले जान लें जरूरी बातें
पूरी दुनिया में कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर दहशत का माहौल है, जिसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।

Trade setup for Monday: पूरी दुनिया में कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर दहशत का माहौल है, जिसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 1492 अंक यानी 2.43 फीसदी की गिरावट रही। चीन और जापान में कोविड के बढ़ते मामलों के चलते सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 981 अंक गिरकर 59,845 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 में 321 अंकों की गिरावट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा, "डेली/वीकली चार्ट के अनुसार, यह पैटर्न बाजार में तेज गिरावट का संकेत दे रहा है। निफ्टी 18,100 के अहम सपोर्ट से नीचे चला गया है।"

इस तरह, निफ्टी में डेली और साथ ही वीकली चार्ट के अनुसार गिरावट आई है। शेट्टी ने कहा कि अहम सपोर्ट लेवल पर डाउनसाइड ब्रेकआउट से निकट अवधि में और कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अगला डाउनसाइड लेवल लगभग 17,400-17,350 है, जो मिड-अक्टूबर 2022 के गैप-अप ओपनिंग लेवल हैं, साथ ही 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) भी हैं।

ओपनिंग बेल से पहले जान लें ये जरूरी बातें

नोट: इस लेख में ओपन इंटरेस्ट (OI) और वॉल्यूम डेटा तीन महीने के डेटा का एग्रीगेट है, न कि केवल चालू माह का।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें