Get App

Stock Market Strategy: निफ्टी के लिए 22,750-22,800 पर बड़ा रजिस्टेंस, अनुज सिंघल से जानें बाजार में आज क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि ये महीना निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए शानदार रहा है। निफ्टी भले ही सिर्फ 1.7% चला है, लेकिन रैली उससे बड़ी है। निफ्टी के 22 शेयरों में 4-14% की रैली हुई है। इसके उलट, सिर्फ 5 शेयरों में 4% से ज्यादा गिरावट है। निफ्टी IT के अलावा बाकी सभी सेक्टर्स में अच्छी रैली हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 8:43 AM
Stock Market Strategy: निफ्टी के लिए 22,750-22,800 पर बड़ा रजिस्टेंस, अनुज सिंघल से जानें बाजार में आज क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 48,550-48,600 (20 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 48,800-49,000 (ऑप्शन जोन) पर है।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल निफ्टी ने शानदार मौका और बढ़िया क्लोजिंग दिया। कल की FIIs की बिकवाली डराने वाली लेकिन F&O में बड़ी खरीदारी की। FIIs ने कल शॉर्ट कवर किए और लॉन्ग पोजीशन जोड़ी रही। आज मंगलवार, मतलब सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी का दिन है। हमारी रणनीति रही है पोजीशनल लॉन्ग रहें और 22,300 का SL लगाएं। आज पोजीशनल ट्रेडर्स को एक अहम फैसला लेना होगा। निफ्टी गैपअप के साथ 22,600 के 20 DEMA के ऊपर खुलने के संकेत दे रहा है।

अनुज सिंघल ने कहा कि 22,750-22,800 का जोन बहुत बड़ा रजिस्टेंस है। 22,800 पर नहीं रुके तो 23,500-24,000 का रास्ता खुलेगा। लेकिन 22,800 पर रैली फेल हुई तो नेगेटिव होगा। लेकिन जो भी हो, एक बात अब साफ है। बाजार 6 महीने से चली आ रही गिरावट के ट्रेंड को खत्म करने जा रहा है।

बाजार: शानदार महीना

अनुज सिंघल ने कहा कि ये महीना निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए शानदार रहा है। निफ्टी भले ही सिर्फ 1.7% चला है, लेकिन रैली उससे बड़ी है। निफ्टी के 22 शेयरों में 4-14% की रैली हुई है। इसके उलट, सिर्फ 5 शेयरों में 4% से ज्यादा गिरावट है। निफ्टी IT के अलावा बाकी सभी सेक्टर्स में अच्छी रैली हुई है। अब मिडकैप और स्मॉलकैप ने भी चलना शुरू किया है। ऐसा लग रहा है कि बाजार में भाव गिरने का सिलसिला खत्म हो गया है। इस रैली में शायद ही कोई हिस्सा ले पाया हो। ये रैली शायद इसी तरह आगे भी जारी रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें