Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल निफ्टी ने शानदार मौका और बढ़िया क्लोजिंग दिया। कल की FIIs की बिकवाली डराने वाली लेकिन F&O में बड़ी खरीदारी की। FIIs ने कल शॉर्ट कवर किए और लॉन्ग पोजीशन जोड़ी रही। आज मंगलवार, मतलब सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी का दिन है। हमारी रणनीति रही है पोजीशनल लॉन्ग रहें और 22,300 का SL लगाएं। आज पोजीशनल ट्रेडर्स को एक अहम फैसला लेना होगा। निफ्टी गैपअप के साथ 22,600 के 20 DEMA के ऊपर खुलने के संकेत दे रहा है।
