Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले पूरे हफ्ते Bulls ने bears को धोया। निफ्टी 4% चला लेकिन पोर्टफोलियो में शानदार तेजी आई। पिछले हफ्ते मिडकैप इंडेक्स 7% और स्मॉलकैप इंडेक्स 9% बढ़ा। इस महीने FIIs ने करीब 24,000 करोड़ रुपये कैश में खरीदारी की है। और ये तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो खरीदारी शुरू हुई है। कुछ रेसिस्टेंस ऑल टाइम हाई के करीब आकर मिलेगा, लेकिन फिलहाल एक ही ट्रेंड है 'गिरावट में खरीदारी' और अपने ट्रेलिंग स्टॉपलॉस को अब 24,800 पर (क्लोजिंग बेसिस) लेकर आएं। 25,128 के ऊपर बंद हुए तो 25,327 और 25,544 का रास्ता खुलेगा। अब इस बाजार से आपको स्टॉप लॉस ही बाहर निकालेगा। अगर इंडेक्स से डर लग रहा हो, तो अच्छे शेयर खोजें।
