Get App

Stock Market Strategy: पिछले पूरे हफ्ते Bulls ने Bears को धोया,अनुज सिंघल से जानें अब इंडेक्स में क्या होनी चाहिए रणनीति

stock market: अनुज सिंघल ने कहा कि थोड़ा सा अब डिफेंस शेयरों में ट्रेडिंग मुनाफा बुक कर सकते हैं। डिफेंस कोर पोर्टफोलियो में रखें लेकिन गिरावट में खरीदारी करें। अब यहां से थोड़ा सा ध्यान आपको बैंकों पर देना चाहिए। बैंक निफ्टी ने पूरी रैली में अंडरपरफॉर्म किया था। अगर FIIs की खरीदारी बढ़ी तो बड़े बैंक सबसे पहले चलेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2025 पर 9:13 AM
Stock Market Strategy: पिछले पूरे हफ्ते Bulls ने Bears को धोया,अनुज सिंघल से जानें अब इंडेक्स में क्या होनी चाहिए रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि थोड़ा सा अब डिफेंस शेयरों में ट्रेडिंग मुनाफा बुक कर सकते हैं।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले पूरे हफ्ते Bulls ने bears को धोया। निफ्टी 4% चला लेकिन पोर्टफोलियो में शानदार तेजी आई। पिछले हफ्ते मिडकैप इंडेक्स 7% और स्मॉलकैप इंडेक्स 9% बढ़ा। इस महीने FIIs ने करीब 24,000 करोड़ रुपये कैश में खरीदारी की है। और ये तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो खरीदारी शुरू हुई है। कुछ रेसिस्टेंस ऑल टाइम हाई के करीब आकर मिलेगा, लेकिन फिलहाल एक ही ट्रेंड है 'गिरावट में खरीदारी' और अपने ट्रेलिंग स्टॉपलॉस को अब 24,800 पर (क्लोजिंग बेसिस) लेकर आएं। 25,128 के ऊपर बंद हुए तो 25,327 और 25,544 का रास्ता खुलेगा। अब इस बाजार से आपको स्टॉप लॉस ही बाहर निकालेगा। अगर इंडेक्स से डर लग रहा हो, तो अच्छे शेयर खोजें।

Mutual funds: क्यों बैठे हैं कैश पर?

Mutual funds के पास ₹3 लाख करोड़ का कैश है। देश के टॉप 5 MF के पास ₹1.62 लाख करोड़ कैश है। टॉप 20 AMC की कैश होल्डिंग 7.2% है। अप्रैल 2025 में AUM रिकॉर्ड हाई पर था। निवेशक MFs को कैश कॉल के लिए पैसा नहीं देते। MFs यह बहाना नहीं दे सकते कि बाजार महंगा है। बाजार अभी तक अक्टूबर 2024 के स्तर पर भी नहीं है। किसी भी लेवल में बाजार में मौका और धोखा दोनों होंगे। फंड मैनेजर्स का काम इस फर्क को पहचानने का है।

अगर मुझे कैश ही रखना है तो मैं पैसा बैंक में रखूंगा। SIP इन्वेस्टर यह जानता है कि कुछ इंस्टॉलमेंट्स टॉप के करीब होंगी। खैर, मेरा प्वाइंट यह है कि बाजार में कैश काफी है। किसी भी गिरावट में यह कैश बाजार को और ज्यादा नहीं गिरने देगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें