Get App

Stock Market Strategy: 25281-25327 पर निफ्टी के लिए पहली बाधा, बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल हैं अहम

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25281-25327 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25365-25394/25419 पर है। वहीं पहला बेस 25109-25148 पर है जबकि बड़ा बेस 24974(10DEMA)/25005-25066 पर

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 8:44 AM
Stock Market Strategy: 25281-25327 पर निफ्टी के लिए पहली बाधा, बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल हैं अहम
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55321-55457/55541 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55782-55980/56020 पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25281-25327 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25365-25394/25419 पर है। वहीं पहला बेस 25109-25148 पर है जबकि बड़ा बेस 24974(10DEMA)/25005-25066 पर है।

कल 25148 (रजिस्टेंस-1) के ऊपर रजिस्टेंस-2 (25244-25273) मिला। FIIs ने कैश में खरीदा, इंडेक्स शॉर्ट में भारी कवरिंग, नेट शॉर्ट 1.59 Lk पर है। निफ्टी ने ऊपर की तरफ 25155-210 की अहम बाधा को पार किया। 25300 पर कॉल राइटर्स फिर 25500 पर कॉल राइटर्स का प्लेसमेंट है।

उन्होंने आगे कहा कि 25200 पर पुट राइटर्स की मजबूत पकड़ हुई। US ट्रेड डील और ट्रंप की फोन पर बातचीत से सेंटीमेंट में सुधार हुआ। लॉन्ग बने रहें, गिरावट पर बेस-1 पर खरीदें, 25281-25327 पहली बाधा है। रजिस्टेंस-1 के ऊपर निफ्टी में तेजी से 25365-25394/25419 मुमकिन है।

बैंक निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें