Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल US बाजारों ने सवाल उठाया, Moody’s कौन है? रेटिंग एजेंसी का नजरिया अक्सर इवेंट के बाद आता है। कल US बाजारों में शानदार रिकवरी देखने को मिली। आज सुबह चीन ने लेंडिंग रेट में कटौती की घोषणा की। पहले घंटे में IT और मेटल्स पर ध्यान दें। दूसरे हाफ में बैंक, ऑटो और FMCG पर फोकस करें। आज शुरुआत में निफ्टी में तेजी दिख सकती है, लेकिन दूसरे हाफ में बैंक निफ्टी रफ्तार पकड़ सकता है। निफ्टी पर हमारा नजरिया ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन लेने का रहा है। कल तक ट्रेलिंग SL 24,800 (क्लोजिंग बेसिस) था। आज ट्रेलिंग SL 24,900 (क्लोजिंग बेसिस) होगा।