Get App

Stock Market Strategy: 25,116 का लेवल पार हुआ तो बड़ी रैली संभव, अनुज सिंघल से जानें बाजार के कौन से हैं 2 बड़े ट्रिगर्स

Stock Market Strategy: दो दिन से बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है। आज का सबसे अहम स्तर होगा 55,700 (कल का शिखर) है। अगर 55,700 के ऊपर टिके तो 56,000 संभव है। 56,000 के ऊफर बंद हुए तो 58,000 का रास्ता खुलेगा। पोजिशनली अब बैंक निफ्टी बेहतर लग रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 8:53 AM
Stock Market Strategy: 25,116 का लेवल पार हुआ तो बड़ी रैली संभव, अनुज सिंघल से जानें बाजार के कौन से हैं 2 बड़े ट्रिगर्स
आज का दूसरा बड़ा संकेत है चीन में दरों में कटौती। दरों में कटौती अनुमान के मुताबिक है, लेकिन बाजार में रिएक्शन हो सकता है।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल US बाजारों ने सवाल उठाया, Moody’s कौन है? रेटिंग एजेंसी का नजरिया अक्सर इवेंट के बाद आता है। कल US बाजारों में शानदार रिकवरी देखने को मिली। आज सुबह चीन ने लेंडिंग रेट में कटौती की घोषणा की। पहले घंटे में IT और मेटल्स पर ध्यान दें। दूसरे हाफ में बैंक, ऑटो और FMCG पर फोकस करें। आज शुरुआत में निफ्टी में तेजी दिख सकती है, लेकिन दूसरे हाफ में बैंक निफ्टी रफ्तार पकड़ सकता है। निफ्टी पर हमारा नजरिया ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन लेने का रहा है। कल तक ट्रेलिंग SL 24,800 (क्लोजिंग बेसिस) था। आज ट्रेलिंग SL 24,900 (क्लोजिंग बेसिस) होगा।

आज के लिए संकेत

आज का सबसे बड़ा संकेत यह है कि US बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। कल हम गिरे सिर्फ इसलिए कि US में बड़ी गिरावट का डर था। कल निफ्टी IT ने सबसे ज्यादा परेशान किया था। आज खुलते ही IT में बड़ी शॉर्ट कवरिंग आनी चाहिए। डॉलर इंडेक्स और US बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट इमर्जिंग मार्केट्स के लिए पॉजिटिव है।

आज का दूसरा बड़ा संकेत है चीन में दरों में कटौती। दरों में कटौती अनुमान के मुताबिक है, लेकिन बाजार में रिएक्शन हो सकता है। आज मेटल शेयरों में एक और बड़ी रैली हो सकती है। आज नतीजों में Dixon Tech और United Spirits पर नजर रखें। BEL के नतीजे शानदार हैं, डिफेंस में फिर से रैली संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें