Get App

Stock Market Strategy: अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स में आज के लिए क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति

Stock Market Strategy: निफ्टी ने कल फिर higher high और higher low बनाया, लेकिन कल हाई पर बंद नहीं हुए और वो एक बड़ा लेवल है । 2 दिनों से निफ्टी का हाई 20 DEMA है । टेक्निकल पैटर्न में 20 DEMA छोटी अवधि का make or break लेवल होता है और 20 DEMA के ठीक ऊपर 25,275 का 10 DEMA है। अगर इन लेवल्स के ऊपर निकले तो bulls वापस गेम में आ जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 8:28 AM
Stock Market Strategy: अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स में आज के लिए क्या होनी चाहिए निवेश रणनीति
लगातार बात हुई है कि बैंक निफ्टी ज्यादा मजबूत है । बैंक निफ्टी पर भी हमने मंगलवार से लॉन्ग का नजरिया रखा।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज 

निफ्टी ने कल फिर higher high और higher low बनाया, लेकिन कल हाई पर बंद नहीं हुए और वो एक बड़ा लेवल है । 2 दिनों से निफ्टी का हाई 20 DEMA है । टेक्निकल पैटर्न में 20 DEMA छोटी अवधि का make or break लेवल होता है और 20 DEMA के ठीक ऊपर 25,275 का 10 DEMA है। अगर इन लेवल्स के ऊपर निकले तो bulls वापस गेम में आ जाएंगे । उसके बाद 25,350 का लेवल FIIs की शॉर्ट्स की लक्ष्मण रेखा होगा। अब स्ट्रैटजी वही रहेगी, गिरावट में खरीदें और पिछले दिन के निचले स्तर का SL लगाएं।

बाजार: आज के संकेत

टेक महिंद्रा के नतीजों से IT में आज फिर रैली होनी चाहिए। 2 दिनों से हमारा संकेत था कि IT में बॉटम बना है। आज टेक महिंद्रा शुरू में निफ्टी का टॉप गेनर भी हो सकता है। एंजेल वन के नतीजे भी उतने खराब नहीं हैं। बाजार में अब वापस उम्मीद की किरण जगी है। Make or break नतीजे तो HDFC बैंक और ICICI बैंक के होंगे। ग्लोबल बाजारों से अब हमने डरना बंद कर दिया है। कल भी हमारा नजरिया यही था कि डाओ से डरें नहीं। कल गिफ्ट निफ्टी 100 अंक नीचे था, लेकिन हम कहीं बेहतर चले। ब्रेंट क्रूड भी $71 से फिसलकर वापस $69 के नीचे है। पोजीशन में SL जरूर रखें, लेकिन नजरिया पॉजिटिव ही होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें