Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि 900 अंकों की रैली के बाद क्या? इतनी बड़ी रैली के बाद छोटी-मोटी गिरावट आ सकती है। 300-350 अंकों तक की गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है। अब 24,500-24,550 का जोन सबसे अहम सपोर्ट है। कल बाजार में चौतरफा तेजी थी, आज शायद चुनिंदा शेयरों में तेजी हो सकती है। कल आप कुछ भी और कहीं भी ले सकते थे, आज थोड़ा सा आपको सिलेक्टिव होना होगा।