Stock Market Today: बाजार में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 100 से ज्यादा प्वाइंट फिसलकर 24950 के पास पहुंचा। HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, RIL और इंफोसिस ने दबाव बनाया। हालांकि बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी आई, लेकिन मिडकैप-और स्माॉल कैप में कमजोरी रही। ऐसे में आज खबरों के दम पर इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है जिसे सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बताया है। आइए डालते हैं इसपर एक नजर।
