Get App

Stock Market Today: आरईसी, फीनिक्स सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, बंधन बैंक, ग्लेनमार्क फार्मा पर भी रखें नजर

Stock Market Today: REC ने कहा कि NII उम्मीद के मुताबिक 17.3% बढ़ा है जबकि PPOP 4.8% बढ़ा, अनुमान से थोड़ा कम रहा। फेयर वैल्यू पर नुकसान से अन्य आय कम हुई। निगेटिव क्रेडिट कॉस्ट 617 करोड़ रुपये पर रहा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 10:18 AM
Stock Market Today: आरईसी, फीनिक्स सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, बंधन बैंक, ग्लेनमार्क फार्मा पर भी रखें नजर
बाजार में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 100 से ज्यादा प्वाइंट फिसलकर 24950 के पास पहुंचा।

Stock Market Today: बाजार में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 100 से ज्यादा प्वाइंट फिसलकर 24950 के पास पहुंचा। HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, RIL और इंफोसिस ने दबाव बनाया। हालांकि बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी आई, लेकिन मिडकैप-और स्माॉल कैप में कमजोरी रही। ऐसे में आज खबरों के दम पर इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है जिसे सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बताया है। आइए डालते हैं इसपर एक नजर।

फोकस में बजाज फाइनेंस (RED)

एसेट क्वालिटी को लेकर मैनेजमेंट कमेंट्री थोड़ी चिंता वाली है। मुनाफा 22% बढ़ा, AUM ग्रोथ 25% रही है। GS3 और NS3 +7bps/+5 bps बढ़कर 1.03% और 0.5% पर रहा। क्रेडिट कॉस्ट 2.02% पर रहा। (पिछली तिमाही में ECL प्रोविजन हटाकर 1.97% था)। 2/3 व्हीलर्स और MSME सेगमेंट में खास तौर पर दबाव रहा । मैनजमेंट ने कहा कि इन सेक्टर्स में दबाव बना रह सकता है। 2HFY26 तक हालात सामान्य होने की उम्मीद है जबकि FY26 के लिए इन दोनों कारोबार में AUM ग्रोथ नीचे रहने की उम्मीद है। 185-195bp का क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस कायम रखा। जैफरीज की खरीदारी की राय दी है और टार्गेट 1000 रुपये दिया है। ग्रोथ और एसेट क्वॉलिटी की छोटी अवधि की चिंता और महंगे वैल्युएशन से सीमित तेजी संभव है।

फोकस में REC ( Green)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें