Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 1 अक्टूबर को सुस्त शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी सुस्त ताल के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए भी सुस्ती के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 30 सितंबर को बाजार पर मंदड़ियों का कब्जा रहा। बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के बीच फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले, इंट्राडे में बीएसई सेंसेक्स में 1,300 से अधिक अंकों की गिरावट आई। वहीं, निफ्टी में 25,800 से नीचे फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,272.07 अंक या 1.49 फीसदी गिरकर 84,299.78 पर और निफ्टी 368.20 अंक या 1.41 फीसदी गिरकर 25,810.80 पर बंद हुआ था।
