Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 11 अक्टूबर को सपाट या नकारात्मक नोट पर खुलने की संभावना। गिफ्टी निफ्टी की सुस्त चाल आज ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए भी सुस्ती के संकेत दे रही है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स फिर से उच्च (इंट्राडे) स्तरों को बनाए रखने में विफल रहे और 10 अक्टूबर को रेंजबाउंड कारोबारी सत्र में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी हरे रंग में तो बंद हुआ लेकिन यह 25,000 से नीचे रहा। मेटल और बैंकिंग शेयरों में बढ़त के कारण बाजार को सपोर्ट मिला था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 144.31 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 81,611.41 पर और निफ्टी 16.50 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 24,998.50 पर बंद हुआ।