Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- लेबर मार्केट में कमजोरी के संकेतों के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में शीघ्र कटौती की संभावना बढ़ने के बाद अमेरिकी डॉलर अपने प्रमुख समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले दो महीने के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 102.86 के स्तर पर नजर आ रहा है। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 8:46 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Marke : इंडोनेशियाई रुपिया और ताइवान डॉलर को छोड़कर दूसरी सभी एशियाई मुद्राएं शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं। इंडोनेशियाई रुपिया में 0.306 फीसदी की और ताइवान डॉलर में 0.034 फीसदी कमजोरी दिख रही था

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 11 अक्टूबर को सपाट या नकारात्मक नोट पर खुलने की संभावना। गिफ्टी निफ्टी की सुस्त चाल आज ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए भी सुस्ती के संकेत दे रही है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स फिर से उच्च (इंट्राडे) स्तरों को बनाए रखने में विफल रहे और 10 अक्टूबर को रेंजबाउंड कारोबारी सत्र में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी हरे रंग में तो बंद हुआ लेकिन यह 25,000 से नीचे रहा। मेटल और बैंकिंग शेयरों में बढ़त के कारण बाजार को सपोर्ट मिला था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 144.31 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 81,611.41 पर और निफ्टी 16.50 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 24,998.50 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

दूसरी तिमाही में TCS के नतीजे मिलेजुले, डॉलर रेवेन्यू बढ़ी, मार्जिन में घटी

दूसरी तिमाही में TCS के नतीजे मिलेजुले रहे है। तिमाही आधार पर डॉलर रेवेन्यू में 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन मार्जिन अनुमान से कम रहा है। ये 24.7 फीसदी से घटकर 24.1 फीसदी पर रहा है। भारतीय कारोबार से कंपनी की आय को सपोर्ट मिला है। लेकिन नॉर्थ अमेरिका में कमाई साढ़े 3 फीसदी घटी है। डिमांड आउटलुक को लेकर मैनेजमेंट सतर्क दिखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें