Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज 23 सितंबर को बढ़त के साथ खुले हैं। निफ्टी 95.00 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 25900 पर दिख रहा है। गिफ्टी निफ्टी भी आज 25,888 के आसपास हरे निशान में कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 20 सितंबर को दलाल स्ट्रीट पर बुल्स ने अपनी पकड़ मजबूत रखी। भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने लगातार दूसरे सत्र में बढ़त हासिल की और सकारात्मक वैश्विक संकेतों और सभी क्षेत्रों में खरीदारी के बीच नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,359.51 अंक या 1.63 प्रतिशत बढ़कर 84,544.31 पर और निफ्टी 375.20 अंक या 1.48 प्रतिशत बढ़कर 25,791 पर बंद हुआ था।