Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market news: बोनस इश्यू के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के आंशिक चुकता शेयर के लिए कॉल मनी की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 7 अक्टूबर तक पेमेंट जरूरी है। कॉल मनी नहीं भरने पर बोनस शेयर नहीं मिलेंगे। BHEL को NTPC से 6,100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर 800 MW थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 9:37 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
टाटा स्टील ने देश का सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस शुरू किया है। कलिंगनगर प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस शुरु किया गया है। प्लांट की क्षमता 3 MTPA से बढ़कर 8 MTPA की गई है। क्षमता विस्तार पर कंपनी ने 27,000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं

Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज 23 सितंबर को बढ़त के साथ खुले हैं। निफ्टी 95.00 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 25900 पर दिख रहा है। गिफ्टी निफ्टी भी आज 25,888 के आसपास हरे निशान में कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 20 सितंबर को दलाल स्ट्रीट पर बुल्स ने अपनी पकड़ मजबूत रखी। भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने लगातार दूसरे सत्र में बढ़त हासिल की और सकारात्मक वैश्विक संकेतों और सभी क्षेत्रों में खरीदारी के बीच नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,359.51 अंक या 1.63 प्रतिशत बढ़कर 84,544.31 पर और निफ्टी 375.20 अंक या 1.48 प्रतिशत बढ़कर 25,791 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

सरकारी कंपनियों की बढ़ेगी निगरानी, 7 सरकारी कंपनियां ASM में आईं

सरकारी कंपनियों की निगरानी बढ़ेगी। एक्सचेंजों ने सभी सरकारी कंपनियों को अतिरिक्त सर्विलांस यानी ASM के फ्रेमवर्क में लाने का एलान किया है। आज से 6 HUDCO, IFCI, IREDA, NBCC, OIL और RVNL स्टेज वन और कोच्चिन शिपयार्ड स्टेज-4 में शामिल की गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें