Stock Market: 2 अप्रैल को भारतीय बाजार मामूली गिरावट के साथ खुले। फिलहाल निफ्टी 22450 के आसपास दिख रहा है। सेंसेक्स 9.30 बजे के आसपास 55.83 अंक यानी 0.08 फीसदी नीचे 73,980 के आसपास और निफ्टी करीब 1 अंक की मामूली बढ़त के साथ 22,430 के आसपास दिख रहा था। लगभग 1630 शेयर बढ़े, 717 शेयर गिरे और 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा था। निफ्टी पर अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बीपीसीएल और ओएनजीसी टॉप गेनर दिख रहे थे। जबकि विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर थे।
