Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: 9.40 बजे के आसपास GIFT निफ्टी 16.00 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ करोबार कर रहा है। आज ये 22,555.50 के स्तर पर खुला था। 1 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 522.30 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,208.42 करोड़ रुपए की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2024 पर 10:04 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : एनएसई ने 2 अप्रैल के लिए एफ एंड ओ प्रतिबंध सूची में कोई स्टॉक नहीं जोड़ा है। ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची से हटा दिया गया है

Stock Market: 2 अप्रैल को भारतीय बाजार मामूली गिरावट के साथ खुले। फिलहाल निफ्टी 22450 के आसपास दिख रहा है। सेंसेक्स 9.30 बजे के आसपास 55.83 अंक यानी 0.08 फीसदी नीचे 73,980 के आसपास और निफ्टी करीब 1 अंक की मामूली बढ़त के साथ 22,430 के आसपास दिख रहा था। लगभग 1630 शेयर बढ़े, 717 शेयर गिरे और 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा था। निफ्टी पर अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बीपीसीएल और ओएनजीसी टॉप गेनर दिख रहे थे। जबकि विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर थे।

पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो भारतीय इक्विटी बाजार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की धमाकेदार शुरुआत की थी। जिसमें सभी सेक्टरों, खासकर पावर, रियल्टी और मेटल में खरीदारी के दम पर 1 अप्रैल को लगातार तीसरे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 363.20 अंक या 0.49 फीसदी की तेजी लेकर 74,014.55 पर और निफ्टी 135.10 अंक या 0.61 फीसदी ऊपर 22,462 पर बंद हुआ था।

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिल रहा है कि निफ्टी 50 को 22,471 स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, इसके बाद 22,536 और 22,575 स्तर पर अगले रजिस्टेंस हो सकते है। निचले स्तर पर, सूचकांक को 22,434 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 22,410 और 22,371 के स्तर पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें