Stock Market : 17 अगस्त को बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी के मामूली गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद नजर आ रही है। गिफ्ट निफ्टी 46 अंकों के गिरावट साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो कल बीएसई सेंसेक्स 137 अंक बढ़कर 65539 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 30 अंक बढ़कर 19465 अंक पर बंद हुआ था। उधर पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को आज 19358 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। इसके बाद 19319 और 19256 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। बाजार में बढ़त की स्थिति में 19485 के स्तर पर पहला रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। 19524 और उसके बाद 19587 पर अगले बड़े रजिस्टेंस दिख रहे हैं।