Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market : 16 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 722.76 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2406.19 करोड़ रुपए की खरीदारी की। राजीव जैन के निवेश वाली जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदानी पावर में 3.94 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है,जबकि प्रमोटरों ने कंपनी में 8.09 फीसदी शेयर बेचे हैं। 17 अगस्त को NSE पर 11 स्टॉक F&O बैन में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2023 पर 8:53 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : 17 अगस्त को NSE पर 11 स्टॉक हिंदुस्तान कॉपर, सेल,बलरामपुर चीनी मिल्स,चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GNFC), ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं

Stock Market : 17 अगस्त को बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी के मामूली गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद नजर आ रही है। गिफ्ट निफ्टी 46 अंकों के गिरावट साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो कल बीएसई सेंसेक्स 137 अंक बढ़कर 65539 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 30 अंक बढ़कर 19465 अंक पर बंद हुआ था। उधर पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को आज 19358 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। इसके बाद 19319 और 19256 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। बाजार में बढ़त की स्थिति में 19485 के स्तर पर पहला रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। 19524 और उसके बाद 19587 पर अगले बड़े रजिस्टेंस दिख रहे हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी

16 अगस्त को निफ्टी के 30 अंक बढ़कर 19465 अंक पर बंद होने के बाद आज GIFT निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ ब्रॉडर इंडेक्स के लिए मामूली कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है। GIFT निफ्टी वायदा 19429 अंक पर दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें