Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- भारत पर 27 अगस्त से 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लागू होगा। इसके लिए अमेरिकी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लागू होगा। इधर PM मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत किसी के दबाव में नहीं आयेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 9:13 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Cues : कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है। करीब 2 परसेंट उछलकर ब्रेंट 69 डॉलर के करीब पहुंच गया है। उधर फेड से रेट कट की उम्मीद से सोने में भी मजबूती देखने को मिल रही है

Stock Market : भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी है। एशियाई बाजार भी कमजोर दिख रहे हैं। US इंडेक्सों में भी कल मुनाफावसूली देखने को मिली थी। डाओ जोंस कल 350 प्वाइंट गिरा था। इस बीच कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है। करीब 2 परसेंट उछलकर ब्रेंट 69 डॉलर के करीब पहुंच गया है। उधर फेड से रेट कट की उम्मीद से सोने में भी मजबूती देखने को मिल रही है। COMEX GOLD 3400 डॉलर के ऊपर बरकरार है।

भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी, भारत किसी के दबाव में नहीं आएगा: PM

भारत पर 27 अगस्त से 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लागू होगा। इसके लिए अमेरिकी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लागू होगा। इधर PM मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत किसी के दबाव में नहीं आयेगा।

FII और DII एक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें