Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 21,500 के स्तर के आसपास कुछ कंसोलीडेशन की उम्मीद है। 21500 की बाधा पार होने के बाद निफ्टी में 21,800 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो निफ्टी पीसीआर 1.45 से ऊपर है इसके चलते बाजार में कुछ कंसोलीडेशन हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 9:23 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : 15 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 9239.42 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,077.43 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Stock Market News : 18 दिसंबर को भारतीय बाजारों की सपाट शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बाजार के सुस्ती शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो दलाल स्ट्रीट ने 15 दिसंबर को नए बेंचमार्क हासिल किए और तेजी का दौर जारी रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिखाए गए नरम रुख के बाद मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। खरीदार शेयर बाजार की ओर फिर से रुख कर रहे हैं। रुपये में मजबूती से भी बाजार को मदद मिली है।

सेंसेक्स 969.55 अंक या 1.37 फीसदी बढ़कर 71,483.75 पर और निफ्टी 273.95 अंक या 1.29 फीसदी बढ़कर 21,456.65 पर बंद हुआ था। बैंक निफ्टी भी पहली बार 48,000 के स्तर को पार करते हुए एक नई ऊंचाई पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों के दौरान बाजार को सबसे बड़ा योगदान देने वाला निफ्टी आईटी इंडेक्स भी 20 महीने के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया।

ब्रॉडर मार्केट में बढ़त हुई थी लेकिन बेंचमार्क की तुलना में इनका प्रदर्शन कमज़ोर रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.11 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर बंद हुआ था, जबकि वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 13 अंक से ज्यादा उछल गया और 6.55 फीसदी बढ़कर 13.13 के स्तर पर पहुंच गया। ये तेजड़ियों के लिए थोड़ी चिंता का विषय है।

आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 21,500 के स्तर के आसपास कुछ कंसोलीडेशन की उम्मीद है। 21500 की बाधा पार होने के बाद निफ्टी में 21,800 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो निफ्टी पीसीआर 1.45 से ऊपर है इसके चलते बाजार में कुछ कंसोलीडेशन हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें