Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

GIFT निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। यह दिन के सपाट से पॉजिटिव शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स 23,761 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 22.50 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 23,763.50 के आसपास दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 9:02 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Cues : मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिका की 10-ईयर ट्रेजरी 13 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.58 फीसदी पर आ गई, जबकि 2-ईयर ट्रेजरी 18 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.33 फीसदी पर आ गई

Market Today: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 24 दिसंबर को सपाट स्तर पर खुलने की संभावना है। आज सुबह कुछ समय पहले 23,761 के आसपास कारोबार करने वाला गिफ्ट निफ्टी कुछ इसी तरह के संकेत दे रहा है। पिछले हफ्ते दो वर्षों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज करने के बाद,भारत के बेंचमार्क इंडेक्सों ने पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया था और 23 दिसंबर को तेजी से वापसी की थी। निफ्टी रियल्टी, बैंकिंग और मेटल कंपनियों के लीडरशिप में निफ्टी 23,750 के आसपास बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 498.58 अंक या 0.64 फीसदी बढ़कर 78,540.17 पर और निफ्टी 165.95 अंक या 0.70 फीसदी बढ़कर 23,753.45 पर बंद हुआ था।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। यह दिन के सपाट से पॉजिटिव शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स 23,761 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 22.50 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 23,763.50 के आसपास दिख रहा है।

एशियाई बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें