Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के 19 फरवरी को गिरावट के साथ खुले हैं। हालांकि GIFT निफ्टी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स कर एक और वोलेटाइल सत्र के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। 18 फरवरी को सेंसेक्स 29.47 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 75,967.39 पर और निफ्टी 50 14.20 अंक या 0.06 फीसदी गिरकर 22,945.30 पर बंद हुआ था। बीएसई मिडकैप इंडेक्स शुरुआती नुकसान से तेज से रिकवरी आई। लेकिन इसके बावजूद ये 0.2 फीसदी नीचे बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी नीचे बंद हुआ।