Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में आज 5 फरवरी को सकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी सुबह कुछ समय पहले बढ़त के साथ 23,846.50 के आसपास कारोबार कर रहा था। कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो शेयरों में मजबूत बढ़त के कारण भारत के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में कल 1.8 फीसदी की तेजी आई थी। शुक्रवार को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की नीति घोषणा से पहले बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव बना रह। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1.81 फीसदी (1,397.07 अंक) चढ़कर 78,583.81 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 1.6 फीसदी (378.20 अंक) बढ़कर 23,739.25 पर पहुंच गया।