Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today - बुधवार को एसएंडपी 500 में गिरावट आई। अमेरिका में महंगाई बढ़ने से बाजार का मूड खराब हुआ है। अब यह चिंता बढ़ गई कि फेडरल रिजर्व निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती करेगा की नहीं। अच्छे तिमाही नतीजों के बाद सीवीएस हेल्थ और गिलियड साइंसेज के शेयरों में तेजी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 9:39 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : United Breweries का मुनाफा तीसरी तिमाही में 55% घटा है। हालांकि रेवेन्यू में 10% की बढ़त हुई है। वहीं दीपक नाइट्राइट का प्रॉफिट 51 फीसदी घटा है

Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने 14 फरवरी को सकारात्मक शुरुआत की है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो दलाल स्ट्रीट पर एक और दिन भारी उठापटक देखने को मिला। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। जिससे गिरावट का सिलसिला लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। ये तीन महीनों में गिरावट का सबसे लंबा दौर रहा। सपाट शुरुआत के बाद प्रमुख सूचकांकों में बढ़त जारी रही क्योंकि निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ। अच्छे ग्लोबल और घरेलू संकेतों जैसे रिटेल महंगाई के पांच महीने के निचले स्तर पर आना और यूक्रेन-रूस युद्ध की समाप्ति की दिशा में प्रगति की रिपोर्ट के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार को मदद मिली।

तमाम सेक्टरों में हुई खरीदारी से बेंच मार्क इंडेक्सों को भी मजबूती मिली। लेकिन कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में मुनाफावसूली के कारण दिन की क्लोजिंग सपाट रही। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 32.11 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 76,138.97 पर और निफ्टी 50 13.85 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 23,031.40 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें