Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने 14 फरवरी को सकारात्मक शुरुआत की है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो दलाल स्ट्रीट पर एक और दिन भारी उठापटक देखने को मिला। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। जिससे गिरावट का सिलसिला लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। ये तीन महीनों में गिरावट का सबसे लंबा दौर रहा। सपाट शुरुआत के बाद प्रमुख सूचकांकों में बढ़त जारी रही क्योंकि निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ। अच्छे ग्लोबल और घरेलू संकेतों जैसे रिटेल महंगाई के पांच महीने के निचले स्तर पर आना और यूक्रेन-रूस युद्ध की समाप्ति की दिशा में प्रगति की रिपोर्ट के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार को मदद मिली।