Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 9 जून को अच्छी शुरुआत हुई है। उधर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में उम्मीद से अधिक कटौती तथा सीआरआर में कटौती के कारण बेंचमार्क सूचकांकों में 6 जून को लगातार तीसरे कारोबारी सत्रों में बढ़त जारी रही। निफ्टी 50 ने तीन सप्ताह में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। कारोबारी सत्र के अतं में सेंसेक्स 746.95 अंक या 0.92 फीसदी बढ़कर 82,188.99 पर और निफ्टी 252.15 अंक या 1.02 फीसदी बढ़कर 25,003.05 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे।
