Get App

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: आज निफ्टी 63.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17,170.60 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 284.67 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 58,359.35 पर दिख रहा है। कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 58075 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 119 अंकों की तेजी लेकर 17108 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी डेली चार्ट पर हायर हाई हायर लो फॉर्मेंशन बनाता नजर आया था

Sandip Dasअपडेटेड Mar 22, 2023 पर 9:41 AM
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market: 22 मार्च को NSE पर 2 स्टॉक Biocon और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं।

Stock Market News- भारतीय बाजार ने आज तेजी के साथ शुरुआत की है। निफ्टी 63.10 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17,170.60 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 284.67 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 58,359.35 पर दिख रहा है। कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 58075 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 119 अंकों की तेजी लेकर 17108 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी डेली चार्ट पर हायर हाई हायर लो फॉर्मेंशन बनाता नजर आया था। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स करीब 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

अमेरिकी बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें