Stock Market News : गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों से 03 नवंबर को सेंसेक्स और निफ्टी के हल्की गिरावट के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्टी निफ्टी 14.5 अंकों की गिरावट के साथ बाजार के निगेटिव ओपनिंग के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो दो दिनों के करेक्शन के बाद 2 नवंबर को बीएसई सेंसेक्स 490 अंक बढ़कर 64081 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 144 अंक बढ़कर 19133 पर पहुंच गया। डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने अपर और लोअर शैडो के साथ स्मॉल बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। कल मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव रहा था। एनएसई पर दो गिरते शेयरों के मुकाबले लगभग पांच शेयर आगे बढ़ते दिखे थे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।