Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: कल मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव रहा था। एनएसई पर दो गिरते शेयरों के मुकाबले लगभग पांच शेयर आगे बढ़ते दिखे थे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 19082 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19056 और 19013 पर अगले सपोर्ट मिल सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2023 पर 9:15 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : 02 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1261.19 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1380.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Stock Market News : गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों से 03 नवंबर को सेंसेक्स और निफ्टी के हल्की गिरावट के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्टी निफ्टी 14.5 अंकों की गिरावट के साथ बाजार के निगेटिव ओपनिंग के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो दो दिनों के करेक्शन के बाद 2 नवंबर को बीएसई सेंसेक्स 490 अंक बढ़कर 64081 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 144 अंक बढ़कर 19133 पर पहुंच गया। डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने अपर और लोअर शैडो के साथ स्मॉल बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। कल मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव रहा था। एनएसई पर दो गिरते शेयरों के मुकाबले लगभग पांच शेयर आगे बढ़ते दिखे थे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 19082 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19056 और 19013 पर अगले सपोर्ट मिल सकते हैं। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19167 पर तत्काल रजिस्टेंस हो सकता है जिसके बाद 19193 और 19235 पर अगले बड़े रजिस्टेंस दिख रहे हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

टाटा मोटर्स के शानदार नतीजे, JLR ने मार्जिन गाइडेंस बढ़ाया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें