Share Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद, सेंसेक्स और निफ्टी आज 29 अप्रैल को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 70 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 7 अंकों की मामूली तेजी रही। लगातार दूसरे दिन दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में रहे। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू में 2,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर फार्मा, यूटिलिटी और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में रहे।