Stock Market Views: बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट अनिल राय का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर देखें तो निफ्टी 24930 के स्तर पर (50DMA) का लेवल है। शुक्रवार को बाजार की क्लोजिंग संकेत दे रही है कि बाजार इस लेवल के आसपास टिकता दिखाई दे। अगर निफ्टी वहां से रिबाउंड होता है तो बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। अगर यह लेवल नीचे की तरफ टूटता है तो बाजार में एक शॉर्प सेलिंग देखने को मिलेगी, जो निफ्टी को 24,500 तक के लेवल पर ले जा सकती है।