Get App

Stock Market Views: 24930 बाजार के लिए अहम लेवल, एनबीएफसी सेक्टर में आगे ग्रोथ संभव

Stock Market Views: अनिल राय का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर देखें तो निफ्टी 24930 के स्तर पर (50DMA) का लेवल है। शुक्रवार को बाजार की क्लोजिंग संकेत दे रही है कि बाजार इस लेवल के आसपास टिकता दिखाई दे। अगर निफ्टी वहां से रिबाउंड होता है तो बाजार में तेजी देखने को मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 12:55 PM
Stock Market Views: 24930 बाजार के लिए अहम लेवल, एनबीएफसी सेक्टर में आगे ग्रोथ संभव
एनबीएफसी सेक्टर में आगे अच्छी ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही है। बिजनेस मॉडल के लिहाज से एनबीएफसी की एसेट ग्रोथ बढ़िया है जो बैंकों में नहीं है।

Stock Market Views:  बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट अनिल राय का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर देखें तो निफ्टी 24930 के स्तर पर (50DMA) का लेवल है। शुक्रवार को बाजार की क्लोजिंग संकेत दे रही है कि बाजार इस लेवल के आसपास टिकता दिखाई दे। अगर निफ्टी वहां से रिबाउंड होता है तो बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। अगर यह लेवल नीचे की तरफ टूटता है तो बाजार में एक शॉर्प सेलिंग देखने को मिलेगी, जो निफ्टी को 24,500 तक के लेवल पर ले जा सकती है।

अब तक आए कंपनियों के नतीजे बाजार का मूड़ माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे है। बैंक, आईटी के नतीजे खराब रहे है। बैंक और आईटी इंडेक्स का वेटेज इंडेक्स में ज्यादा होने के कारण बाजार में जल्द ऊपर की तरफ जाने की संभावना कम नजर आ रही है। मेरा मानना है कि कहीं ना कहीं इस रिजल्ट सीजन में बाजार थोड़ा सा साइडवेज या और डाउनसाइड जाने की संभावनाए ज्यादा नजर आ रही है। उसके बाद हो सकता है बाजार कंसोलिडेट करके वहां से ऊपर आने की कोशिश करें।

एनबीएफसी सेक्टर में आगे ग्रोथ संभव

टेक्निकली देखा जाए एनबीएफसी सेक्टर में आगे अच्छी ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही है। बिजनेस मॉडल के लिहाज से एनबीएफसी की एसेट ग्रोथ बढ़िया है जो बैंकों में नहीं है। बैंकों के एसेट ग्रोथ में दबाव दिख रहा है। एनबीएफसी अपने बिजनेस को बड़े फास्ट अडॉप्ट करते हैं और अपने रेवेन्यू में अगर नई स्ट्रीम ऐड करनी है तो उनके लिए बड़ा क्विक होता है। किसी भी चीज को ऐड करना और वो टेक्नोलॉजिकल बेस जो है नए-नए एवन्यूस ढूंढते रहते हैं कि कैसे हम कोई नई रेवेन्यू स्ट्रीम डेवलप कर सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें