Get App

YearEnder 2023: इन पांच सरकारी शेयरों ने निवेश कर दिया दोगुना-तिगुना, Nifty में यह रहा टॉप पर

Stock Market YearEnder 2023: इस साल निफ्टी और सेंसेक्स ने काफी झंडे गाड़े। NSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर यानी 334.7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। अब अगर इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें और वह भी पीएसयू स्टॉक्स तो कुछ शेयरों के लिए यह ड्रीम ईयर रहा। इन पीएसयू शेयरों (PSU Stocks) ने इस साल निवेशकों की पूंजी दोगुना-तिगुना कर दी

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 25, 2023 पर 10:09 PM
YearEnder 2023: इन पांच सरकारी शेयरों ने निवेश कर दिया दोगुना-तिगुना, Nifty में यह रहा टॉप पर
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC), पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (FACT) ने इस निवेशकों की पूंजी दोगुना-तिगुना कर दी है।

Stock Market YearEnder 2023: यह साल 2023 अब समाप्त होने ही वाला है और इस आखिरी कारोबारी हफ्ते अब सिर्फ चार दिन ही स्टॉक मार्केट में कारोबार होगा। ऐसे में अब अगर इस पूरे साल का लेखा-जोखा करें तो यह साल निवेशकों के लिए काफी दमदार साबित हुआ है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स NSE Nifty 50 ने इस साल कई अहम पड़ाव पूरे किए और 19 हजार से लेकर 21 हजार के लेवल ब्रेक किए तो BSE Sensex ने भी 64 हजार से लेकर 71 हजार तक के लेवल ब्रेक किए। अब अगर इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें और वह भी पीएसयू स्टॉक्स तो कुछ शेयरों के लिए यह ड्रीम ईयर रहा। इन पीएसयू शेयरों (PSU Stocks) ने इस साल निवेशकों की पूंजी दोगुना-तिगुना कर दी।

Stock Market YearEnder 2023: निवेश दोगुना-तिगुना करने वाले PSU Stocks

इस पूरे साल कुछ सरकारी शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। इसमें रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC), पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (FACT) हैं। इसमें से REC और पावर फाइनेंस के शेयरों ने तो निवेशकों की पूंजी तीन गुने से अधिक बढ़ा दी तो भेल, एचएएल और फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर ने दोगुने से अधिक पूंजी बढ़ा दी। नीचे इन शेयरों का साल का शुरुआत में भाव और मौजूदा भाव (22 दिसंबर को BSE पर क्लोजिंग प्राइस), रिटर्न की डिटेल्स दी जा रही है।

शेयर 2 जनवरी 2023 को भाव मौजूदा भाव   रिटर्न
REC ₹120.3 ₹406.60
PFC ₹119.84 ₹386.90
BHEL ₹80.1 ₹178.25
HAL ₹1270.3 ₹2703.40
FACT ₹353.15 ₹794.15

स्टॉक मार्केट में जमकर बरसा पैसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें