Stock Market YearEnder 2023: यह साल 2023 अब समाप्त होने ही वाला है और इस आखिरी कारोबारी हफ्ते अब सिर्फ चार दिन ही स्टॉक मार्केट में कारोबार होगा। ऐसे में अब अगर इस पूरे साल का लेखा-जोखा करें तो यह साल निवेशकों के लिए काफी दमदार साबित हुआ है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स NSE Nifty 50 ने इस साल कई अहम पड़ाव पूरे किए और 19 हजार से लेकर 21 हजार के लेवल ब्रेक किए तो BSE Sensex ने भी 64 हजार से लेकर 71 हजार तक के लेवल ब्रेक किए। अब अगर इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें और वह भी पीएसयू स्टॉक्स तो कुछ शेयरों के लिए यह ड्रीम ईयर रहा। इन पीएसयू शेयरों (PSU Stocks) ने इस साल निवेशकों की पूंजी दोगुना-तिगुना कर दी।