Get App

NMDC Q2 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 41% बढ़ा, रेवेन्यू 30% उछला; शेयरों ने भरी उड़ान

NMDC Q2 Results: सरकारी माइनिंग कंपनी NMDC ने सितंबर तिमाही में 41% की बढ़त के साथ ₹1,683 करोड़ का मुनाफा कमाया। रेवेन्यू 30% उछलकर ₹6,378 करोड़ पहुंचा। कंपनी का प्रदर्शन सभी मोर्चों पर मजबूत रहा। इससे कंपनी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 2:57 PM
NMDC Q2 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 41% बढ़ा, रेवेन्यू 30% उछला; शेयरों ने भरी उड़ान
नतीजों के ऐलान के बाद NMDC का शेयर 3.9% चढ़कर ₹77.65 पर पहुंच गया था।

NMDC Q2 Results: सरकारी माइनिंग कंपनी NMDC लिमिटेड के शेयर बुधवार, 29 अक्टूबर को अपने दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे पिछले साल की तुलना में लगभग हर पैमाने पर बेहतर रहे।

सितंबर तिमाही में NMDC का नेट प्रॉफिट 41% बढ़कर ₹1,683 करोड़ हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹1,193 करोड़ था। यह आंकड़ा CNBC-TV18 के अनुमान ₹1,621 करोड़ से भी ज्यादा रहा।

रेवेन्यू में 30% की बढ़त

NMDC का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30% बढ़कर ₹6,378.1 करोड़ पहुंच गया, जो CNBC-TV18 के पोल ₹5,825 करोड़ से अधिक है। मजबूत बिक्री और बेहतर रियलाइजेशन ने रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें